- आश्रम स्थल - श्री राम मंदिर आश्रम मौ. साहुवान धामपुर जिला-बिजनौर (उ0प्र0)।
- रेल मार्ग - पंजाब से हाबड़ा (पं0बं0) रेलवे लाइन पर ।
- वाहन मार्ग - उत्तरांचल के हरिद्वार से लखनऊ (उ0प्र0) एवं नैनीताल (उत्तरांचल एन0एच0 74 पर)
- उपलब्ध सुविधायें - महाराज श्री की गुरूगद्दी ट्रस्ट का कार्यालय बाहर से पधारने वाले अतिथियों एवं शिष्यों के लिए ठहरने, भोजन व जलपाल की सुन्दर व्यवस्था।
- धार्मिक कार्यहेतु विद्वान आचार्यो की व्यवस्था।
- सुमंगलम् धार्मिक सामग्री संग्रह के माध्यम से - समस्त धार्मिक सामग्र्री प्राप्त करने की सुविधा।
- ज्योतिष कार्यालय द्वारा ज्योतिष सम्बंधी समस्त जानकारी।
- पूजा-पाठ-जप-ध्यान एवं सत्संग हेतु शान्त वातावरण व सुन्दर प्रभु मंदिर।
- कष्ट मुक्ति-मनोकामना सिद्धाश्रम - महाज श्री द्वारा की गयी घारे तपस्या साधना एवं शिष्य-भक्तों द्वारा करायें गये विद्वान आचार्य, ब्राह्मणों के माध्यम से निरंतर धर्मानुष्ठान की शक्ति से बने कष्टमुक्ति - मनोकामना सिद्धाश्रम द्वारा निंरंतर भक्त परम लाभ प्राप्त कर रहे है।