फोटो गैलरी

सौनेसरार , खैरागढ़ (छत्तीसगढ़ ) नगर मे कथा आयोजन करने हेतु परमपूज्य महंत श्री राधेश्याम व्यास जी महराज के पहुँचने पर नगरवासी सहित कथा आयोजन समिति द्वारा हुआ भव्य स्वागत ।

साधूपुर जिला भागलपुर (बिहार )मे चलरही सँगीतमये शिवमहापुराण कथा विशाल भक्तो के समूह ने आठवे दिनकी कथा का रात्री 11बजे तक लिया भरपूर आनँद । दिनभर येग्ग की परिक्रमा एवम परमपूज्य महंत श्री राधेश्याम व्यास जी महराज के दर्शन करने को पूरे जिले से विशाल भक्तो की भीड़ उमड़ रही ह ।

बान्दडवाडा अजमेर(राज0)मे चलरही 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन की भव्य पंडाल मे नगर व अनेक ग्रामीण क्षेत्रों से आये भक्तों के जनसमूह ने कथा का भरपूर आनंद लिया। आयोजनकर्ता भक्तो ने महाराज श्री को आनंदमय भाव मे फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।

3 फरवरी 2018 बान्दनवाडा; जिला -अजमेर(राजस्थान) मे पँहुचने पर भक्तों द्वारा किया गया भव्य स्वागत ।